प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

करोड़ी वि॰ [सं॰ कोटि] सौ लाख की संख्या जो अंकों में इस प्रकार लिखी जाती है—१००००००० । मुहा॰—करोड़ की एक=बहुत सी बातों का तत्व । यथार्थ तत्व । बड़े अनुभव की बात । जैसे,—इस समय तुमने करेड़ की एक कही ।

करोड़ी संज्ञा पुं॰ [हिं॰ करोड़+ई (प्रत्य॰)]

१. रोकड़िया । तहवीलदार ।

२. मुसलमानी राज्य का एक अफसर जिसके जिम्मे कुछ तहसील रहती थी ।

३. करोड़पति । अत्यंत धनी ।