प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

करूला †, संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कड़ा+ऊला (प्रत्य॰)]

१. हाथ में पहनने का कड़ा ।

२. एक प्रकार का मध्यम सोना जिसकी कड़े के आकार की कामी होती है । इसमें तोला पीछे चार रत्ती चाँदी होती है, इसी से यह कुछ सस्ता बिकता है ।

३. मुँह में भरे हुए पानी या और किसी पनीली वस्तु को जोर से मुँह से निकालना । कुल्ला ।