प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कराल ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसके बड़े दाँत हों ।

२. डरावनी आकृति का । डरावन । भयानक । भीषण ।

३. ऊँचा ।

कराल ^२ संज्ञा पुं॰

१. राल मिसा हुआ तेल । गर्जन तेल ।

२. दाँत का एक रोग जिसमें दाँतों में बड़ी पीड़ा होती है और वे ऊँचे नीचे और बेड़ौल हो जाते हैं ।