क्रिया

उदाहरण

  1. हमें हमेशा दूसरों की सहायता करनी चाहिए।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

करनी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ करना से ब्यु॰]

१. कार्य । कर्म । करतूत । करतब । उ॰—(क) करनी क्यारी बोय कर, रहनी कर रख- वार ।—कबीर श॰, पृ॰ २१ । (ख) देखो करनी कमल की, कीनों जल सों हेत । प्राण तज्यो प्रेम न तज्यो, सूख्यो सरहि समेत ।— सूर (शब्द॰) । (ग) अपने मुख तुम आपनि करनी । बार अनेक भाँति बहु बरनी ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. मृतक क्रिया । अंत्योष्टि कर्म । मृतक संस्कार ।उ॰—पितु हित भरत कीन्ह जस करनी । सो मुख लाख जाइ नहिं बरनी ।—तुलसी (शब्द॰) ।

३. पेसराजों या कारीगरों का लोहे का एक औजार जिससे वे दीवार पर पन्ना या गारा लगाते हैं । कन्नी ।

४. विवाह में कन्या के निमित्त दी हुई संपत्ति ।