प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

करनाल संज्ञा पुं॰ [अ॰ करनाय]

१. सिंघा । नरसिंहा । भोंपा । धूतू । उ॰—कहूँ भरे करनाल बीना मुरारी ।—प॰ रासो, पृ॰ १७६ ।

२. एक बड़ा ढोल जो गाड़ी पर लदकर चलता है ।

३. एक प्रकार की तोप । उ॰—(क) भेजना है भेजो सो रिसालै सिवराज जू को बाजीं करनालैं परनालैं पर आय- कै ।—भूषण (शब्द॰) । (ख) तिमि घरनाल और करनालैं सुतरनाल जंजालै । गुरगुराव रहैकले तहँ लाये बिपुल बयालैं ।—रघुराज (शब्द॰) ।

४. पंजाब का एक नगर ।