प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

करकरा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कर्क रेटु] एक प्रकार का सारस जिसका पेट तथा नीचे का भाग काला होता है और जिसके सिर पर एक चोटी होती है । करकटिया । विशेष—इसका कंठ काला हेता है और बाकी शरीर करंज के रंग का खाकी होता है । इसकी पुँछ एक बित्ते की तथा टेढ़ी होती है ।

करकरा वि॰ [सं॰ कर्कर] [स्त्री॰ करकरी] छुने में जिसके रवे या कण उँगालियों में गड़ें । खुरखुरा । उ॰—बालु जैसी करकरी उज्जल जैसी धुप । ऐसी मीठी कछु नहीं जैसी मीठी चुप ।— कबीर (शब्द॰) ।