कमीशन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकमीशन संज्ञा पुं॰ [अँ॰ कमिशन]
१. चुने हुए कुछ विद्धानों की वह समिति जो कुछ समय के लिये किसी गुढ़ विषय पर विचार करने के लिये नियत की जाती है । आयोग ।
२. कोई ऐसी सभा जो किसी कार्य की जाँच खोज के लिये नियत की जाय । आयोग । क्रि॰ प्र॰—बैठना । —बैठना ।
३. किसी दुर रहनेवाले व्यक्ति गवाही लेने के लिये एक या अधिक वकीलों का नियत होना । क्रि॰ प्र॰—जाना ।—निकलना ।
४. दलाली । दस्तुरी ।
५. एजेंट की हैसियत से काम करने का अधिकार ।