प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कमी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]

१. न्यूनता । कोताही । घटाव । अल्पता । जैसे,—अभी पचास में दस की कमी है । क्रि॰ प्र॰—करना ।

२. हानि । नुकसन । टोटा । घाटा । जैसे,—उन्हें इस साल ५) सैकड़े की कमी आई । क्रि॰ प्र॰—आना ।—पड़ना ।—होना ।