हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कमाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कमाना]

१. कमाया हुआ धन । अर्जित द्रव्य । उ॰—गहा बाँहा उवारूँ तोहि राई । यहि हंसन की अहै कमाई ।—कबीर सा॰, भा॰ ४, पृ॰ ५५७ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

१. कमाने का काम । व्यवसाय । उद्यम । धंधा । जैसे,—दिन भर किस कमाई में रहते हो ।