हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कमला ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कम्बल]

१. एक कीड़ा जिसके ऊपर रोएँ होते हैं । मनुषों के शरीर में इसके छू जाने से खुजलाहट होती हैं । झाँझाँ । सूँड़ी ।

२. अनाज या सड़े फल आदि में पड़नेवाला लंबा सफेद रंग का कीड़ा । ढ़ोला । ढ़ोलट ।