कमरबंद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकमरबंद ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰] [भाव॰ संज्ञा कमरबंदी]
१. लंबा कपड़ा जिससे कमर बाँधते है । पटुका ।
२. पेटी ।
३. इजार- बंद । नाड़ा ।
४. वह रस्सी या डोरी जो किसी पदार्थ के मध्य भाग के चारों ओंर लपेटी जाय । क्रि॰ प्र॰—बाँधना—लगाना ।
५. लहासी जिसमें एक जहाज को दूसरे जहाज से बाँधते हैं या जिसमें लंगर बाँधते हैं ।
६. जहाज के किनारे अँवठ से नीचे बाहर की तरफ चारों ओर कँगनी की तरह निकले हुए तख्ते जिनमें कुलाबे लगे रहते हैं । ये तख्ते बाहर से जहाज की मजबूती के लिये लगाए जाते हैं ।
७. जहाज के किनारे बाहरी तरफ की रंगीन लकीरें या धारियाँ ।
कमरबंद ^२ वि॰ कमर कसे हुए । तैयार । मुस्तैद । कटिबद्ध ।