कबीर
कबीर शब्द अरब भाषा से आया है। अरबी के अल-कबीर का अर्थ होता है- महान,सबसे बड़ा,एकमात्र परमात्मा।
उर्दू में कबीर का अर्थ है बड़ा, महान्,श्रेष्ठ, उत्तम,आ'ला।
हिंदी मे कबीर' शब्द का अर्थ बड़ा, महान और श्रेष्ठ है।
कबीर वि० [अ०] श्रेष्ठ । बड़ा । जैसे अमीर कबीर । अल्लाह है वह कबीर उल् अकबर। याने बुजुर्ग है वह बरतर ।— दक्खिनी०, पृ० ३०३ ।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकबीर ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ अबीर=बड़ा, श्रेष्ठ]
१. एक प्रसिद्ध वैष्णव भक्त का नाम । यौ॰—कबीरपंथी ।
२. एक प्रकार का गीत या पद जो होली में गाया जाता है और प्रायः अश्लील होता है ।
कबीर ^२ वि॰ [अ॰] श्रेष्ठ । बड़ा । जैसे अमीर कबीर । उ॰—अल्ला है वह कबीर उल् अकबर । याने बुजुर्ग है वह बरतर ।— दक्खिनी॰, पृ॰ ३०३ ।