प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कबाड़ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कर्पट प्रा॰ कप्पट = चियड़ा] [संज्ञा कबाड़ी]

१. रद्दी चीज । काम में न आनेवाली वस्तु । अंगड़ खंगड़ । यौ॰—काठ कबाड़ । कुड़ा कबाड़ = अंगड़ खंगड़ चीज । टूटी फूटी वस्तु । तुच्छ वस्तु ।

२. अंड बंड काम । व्यर्थ का व्यापार । तुच्छ व्यवसाय ।