कफन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकफन संज्ञा पुं॰ [अ॰ कफन] वह कपड़ा जिसमें मुर्दा लपेटकर गाड़ा या फूँका जाता है । यौ॰—कफनखसोट । कफनचोर । कफनकाठी । मुहा॰—कफन को कौड़ी न होना या रहना = अत्यंत दरिद्र होना । कफन को कौड़ी न रखना = (१) जो कमाना वह खा लेना । धन संचित न करना । (२) अत्यंत त्यागी होना । (साधु के लिये) । कफन फाड़कर उठना = (१) मुर्दे का उठना । मुर्दे का जी उठना । (२) सहसा उठ पड़ना । कफन फाड़कर बोलना या चिल्लाना = सहसा जोर से चिल्लाना । कफन सिर से बाँधना = मरने पर तैयार होना । जान जोखिम में डालना ।
कफन दफन संज्ञा पुं॰ [अ॰ कफन+ दफ़न] अंत्येष्टि । अंतिम संस्कार [को॰] ।