प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कपूरी ^१ वि॰ [हिं॰ कपूर]

१. कपूर का बना हुआ ।

२. हलके पीले रंग का ।

कपूरी ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक रंग जो कुछ हल्का पीला होता है और केसरी फिटकरी और हरसिंगार के फुलसिंगार के फूल से बनता है ।

२. एक प्रकार का पान जो बहुत लंबा और चौड़ा होता है । इसके किनारे कुछ लहरदार होते हैं ।

कपूरी ^३ संज्ञा स्त्री॰ एक प्रकार की बूटी जो पहाड़ों पर होती है । विशेष—इसकी पत्तियाँ लंबी लंबी होती हैं जिनके बीच में सफेद लकीर होती है । इसकी जड़ में से कपूर की सी सुगंध निकलती है ।