कपिश
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकपिश ^१ वि॰ [सं॰]
१. काला और पीला रंग मिलाने से जो भूरा रंग बने, उस रंग का । मटमैला । उ॰—पुरइन कपिश निचोल विविध रँग विहँसत सचु उपजावे । सूर श्याम आनंद कंद की शोभा कहत न आवै ।—सूर (शब्द॰) ।
२. पीला भूरा । लाल भूरा । बादामी । उ॰—कपिश केश कर्कश लंगूर खल दल बल भानन ।—तुलसी (शब्द॰) ।
कपिश ^२ संज्ञा पुं॰
१. भूरा या बादामी रंग ।
२. लाल और काले रंग का मिश्रित रंग ।
३. धूप द्रव्य ।
४. एक प्रकार का बाण ।
५. एक प्रकार का पद्य ।