कन्दुक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकंदुक संज्ञा पुं॰ [सं॰ कन्दुक]
१. गैंद । यौ॰—कन्दुकतीर्थ ।
२. गोल तकिया । गलतकिया । गेंडुआ ।
३. सुपारी । पुंगीफल ।
४. एक प्रकार का वर्ण वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में चार यगण और एक लघु होता है । जैसे,—यूचौ गाइ कै कृष्ण को राधिका साथ । भजो पाद पाथोज नैके सदा माथ ।—(शब्द॰) ।