हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कनीनिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. आँख की पुतली या तारा । उ॰— औरे ओपकनीनिकनु गनी घनी सिरताज । मनीं धनी के नेह की बनीं छनीं पट लाज ।—बिहारी र॰ दो॰ ४ ।

२. कन्या । ३ कानी उँगली (को॰) ।