कनिष्ठ
संज्ञा
- छोटा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
कनिष्ठ ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ कनिष्ठा]
१. बहुत छोटा । अत्यंत लघु । सबसे छोटा । जैसे,—कनिष्ठ भाई ।
२. पीछे का । जो पीछे उत्पन्न हुआ हो ।
३. उमर में छोटा ।
४. हीन । निकृष्ट ।
कनिष्ठ ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] कनिष्ठ । सबसे छोटा [को॰] ।