हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कनारी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ किनारा का स्त्री॰] दे॰ 'किनारी' ।

कनारी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कनारा+ ई (प्रत्य॰)] मदरास प्रांत के कनारा नामक प्रदेश की भाषा । कन्नड़ ।

२. कनारा का निवासी । कन्नड़ी ।

कनारी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश] काँटा । विशेष—यह पालकीवाले कहारों की बोली का शब्द है ।