प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कद्द ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ कद्द] वैमनस्य । द्वेष । हठ । [को॰] ।

कद्द ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ कद] दे॰ 'कद' ४ । उ॰—कारे कद्द भारे भीम दीरघ दंतारे जौन, जलधर धारै ज्यों फुहारै फुफकारैंते ।—हम्मीर॰, पृ॰ २३ ।

कद्द दाना संज्ञा पुं॰ [फा॰] पेट के भीतर के छोटे सफेद कीड़े जो मल के साथ गिरते हैं ।