प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कड़वा ^१ वि॰ पु॰ [सं॰ कटुक, प्रा॰, कडुअ]

१. कड़आ । कटु ।

२. तीता ।

३. अप्रिय ।(जैसे— मैं कड़वा वचन नहीं बोलना चाहता)

४. चिड़चिड़ा (जैसे— वह कड़वे स्वभाव का व्यक्ति है) ।

कड़वा ^२ संज्ञा पुं॰ [प्रा॰ कड़वक] गीत की टेक या कड़ी जिसे सब मिलकर गाते हैं । उ॰—यह कड़वा संपूरन गोपालदास ने श्री गुसाईं जी के आगे गाइ सुनायो ।—दो सौ बावन॰, भा॰ १, पृ॰ १५९ ।