हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कठघरा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ काठ+घर]

१. काठ का जँगलेदार घर ।

२. बड़ा पिंजड़ा जिसमें जंगली जानवर रखा जा सके । दे॰ 'कटघरा' । उ॰—जब जिम कठघरे से नीचे उतरे तो मुंशी जी आँखों में आँसू भरे उनके पास आए ।—काया॰, पृ॰ २१५ ।