कट्ठा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकट्ठा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ काठ]
१. जमीन की एक नाप जो पाँच हाथ चार अँगुल की होती है । विशेष—इससे खेत नापे जाते है । यह जरीब का बीसवाँ भाग है । कहीं कहीं बिस्वाँसी को भी कट्टा कहते हैं ।
२. धातु गलाने की भट्ठी । दबका ।
३. अत्र कूतने का एक बरतन जिसमें पाँच सेर अन्न आता है ।
४. एक पेड़ जिसकी लकड़ी बहुत कड़ी होती है ।
५. लाल गेहूँ जो प्राय: मध्यम श्रेणी का होता है ।