कट्टा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकट्टा ^१ वि॰ [हिं॰ काठ]
१. मोटा ताजा । इट्टाकट्टा ।
२. बलवान । बली ।
कट्टा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] सिर का कीड़ा । जूँ । ढील ।
कट्टा ^३ संज्ञा पुं॰ [देश॰] कच्चा । जबड़ा । मुहा॰—कट्टे लगना=(१) किसी दूसरे के कारण अपनी वस्तु का नष्ट होना या उसका दूसरे के हाथ लगना । स्वामी की इच्छा के विरुद्ध किसी वस्तु का दूसरे के हाथ आना । जैसे,— इतने दिनों की रखी चीज आज तेरे कट्टे लगी । (२) किसी ऐसी वस्तु का नष्ट होना या हाथ से निकल जाना जो दूसरे की नजर में खटकती हो । जैसे,—मेरे पास एक मकान बचा था, वह भी तेरे कटटे लगा ।
कट्टा † ^४ वि॰ [हिं॰ 'कटना' का भूतकालीन रूप]
१. काटा हुआ । कटा हुआ । जैसे,—मुड़कट्टा वीर ।