कटौती
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकटौती संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ काटना]
१. किसी रकम को देते हुए उसमें से कुछ बँधा हक वा धर्मार्थ द्रव्य निकाल लेना । जैसे,— पल्लेदार या ठेकेदार का हक, डंडावन, मंदिर, गोशाला आदि ।
२. काटना या कमी करना । यौ॰.—कटौति का प्रस्ताव= किसी विभाग के कार्य आदि के विषय में असंतोष व्यक्ति करने के अभिप्राय से उनकी माँग से घटाकर छोटी रकम देने का प्रस्ताव ।