हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कटोल ^१ वि॰ [सं॰] कड़वा । कटु [को॰] ।

कटोल ^२ संज्ञा पुं॰

१. कड़वापन । कटुता ।

२. चांडाल । निम्न वर्ग का एक व्यक्ति [को॰] । यौ॰.—कटोलवीण=एक प्रकार की वीणा जिसे चांडाल बजाते थे ।