हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कटाई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ काटना]

१. काटने का काम । जैसे— सिक्के के कीनारे की कटाई रोकने के लिये उसे अब किटकिटी— दार बनाया गया है ।

२. फसल काटने का काम ।

३. फसल काटने की मजदूरी ।

कटाई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कण्टकी] भटकटैया । कँटेरी ।