कटहरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकटहरा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कटघरा] कटघरा । उ॰—तमाशा करनेवालों में से एक शख्स ने, जिससे यह शेर हिले हुए थे, एक कटहरे का दरवाजा खोला ।—फिसाना॰, पृ॰ १० ।
कटहरा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार की छोटी मछली जो उत्तरी भारत और आसाम की नदियों में पाई जाती है ।