कटसरैया
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकटसरैया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कटसारिका] अडूसे की तरह का एक काँटेदार पौधा । विशेष—इसमें पीले, लाल, नीले और सफेद कई रंग के फूल लगते हैं । लाल फूलवाली कटसरैया को संस्कृत में 'कुरवक' पीले फूलवाली को 'कुरंटक', नीले फूलवाली को 'आर्त्तगल' और सफेद फूलवाली को 'सैरेयक' कहते हैं । कटसरैया कातिक में फूलती है ।