कज्जल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनकज्जल संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ कज्जलित]
१. अंजन । काजल ।
२. सुरमा । उ॰—बंक अवलोकनि को बात औरई विधान, कज्जल कलित जामें जहर समान है ।—भिखारी ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ १०१ ।
३. कालिख । स्याही । यौ॰—कज्जलध्वज=दीपक । कज्जलगिरि । उ॰—सोनित स्त्रवत सोह तन कारे । जनु कज्जलगिरि गेरु पनारे ।— मानस,६ ।६८ ।
४. बादल ।
५. एक छंद जिसके प्रत्येक चरण में १४ मात्राएँ होती हैं । अंत में एक गुरु और एक लघु होता है । उ॰—प्रभु मम ओरी देख जेव । तुम सम नाहीं और देव (शब्द॰) ।