प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कजरा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ काजर] दे॰

१. 'काजल' ।

२. काली आखों— वाला बैल ।

कजरा ^२ वि॰ [हिं॰ काजल] [स्त्री॰ कजरी] काली आँखोंवाला । जिसकी आँखों में काजल लगा हो या ऐसे मालूम हो कि काजल लगा है जैसे,—कजरा बैल ।