प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कच्छी ^१ वि॰ [हिं॰ कच्छ]

१. कच्छ देश का । कच्छ देश सबंधी ।

२. कच्छ देश में उत्पन्न ।

कच्छी ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कच्छ] घोडे़ की एक प्रसिद्ध जाति जो कच्छ देश में होती है । इस जाति के घोडों की पीठ गहरी होती है । उ॰—तरक्कंत घायं परे कच्छी । मनौ नीर मुक्कै तरफ्फंत मच्छी ।—पृ॰ रा॰, १२ ।१०५ ।