हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कच्छा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कच्छ = नाव का एक भाग]

१. एक प्रकार की बडी नाव जिसके छोर जिपटे और बडे़ होते हैं । इसमें दो पतवारें लगती हैं ।

२. कई बड़ी बड़ी नावों, विशेषतः पटैलों को एक में मिलाकर तैयार किया हुआ बड़ा बेड़ा या नाव । मुहा॰—कच्छा पाटना = कई कच्छों या पटैलों को एक साथ बाँधकर पाटना ।

कच्छा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कच्छ] दे॰ 'कच्छ

६. '