प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कक्का ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ केकय] एक देश जिसे प्राचीन काल में केकय कहते थे । यह अब काश्मीर के अंतगंत एक प्रांत है । यहाँ के रहनेवाले कक्करवाले या गक्कर कहलाते हैं ।

कक्का ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] नगाड़ा । दुंदुभी ।

कक्का † ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ काका] दे॰ 'काका' ।

कक्का ^४ संज्ञा पुं॰ सिख जिनके यहाँ कर्द, केस कड़ा, कच्छ कड़ाह इर पंच ककारों का व्यवहार है ।