प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

कंधारी ^१ वि॰ [हिं॰ कंधार] जो कंधार देश में उत्पन्न हुआ हो । कंधार का (घोड़ा, अनार आदि) ।

कंधारी ^२ संज्ञा पुं॰ घोड़े की एक जाति जो कंधार देश में होती है ।

कंधारी ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कर्ण+धारिन्] मल्लाह । केवट । माँझी । यौ॰—कंधारी जहाज = डाकुओं का जहाज (लश॰) ।