हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कंठतालव्य वि॰ [सं॰ कण्ठतालव्य] (वर्ण) जिनका उच्चारण कंठ और तालु स्थानों से मिलकर हो [को॰] । विशेष—शिक्षा में 'ए' और 'ऐ' को कंठतालव्य वर्ण या कंठतालव्य कहते हैं । इसका उच्चारण कंठ और तालु से होता है ।