हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कंटोप संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कान + तोप] एक प्रकार की टोपी जिससे सिर और कान ढके रहते हैं । इसमें एक चँदिया के किनारे छह सात अंगुल चौडी दीवाल लगाई जाती है जिसमें चेहरे के लिये मुहँ काट दिया जाता है ।