हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कंगन संज्ञा पुं॰ [सं॰ कङ्कण] कंकण । मुहा॰—कंगन बोहना = (१) दो आदमियों का एक दूसरे के पंजे को गठना । (२) पंजा मिलाना । पंजा फैसाना । हाथ कंगन को आरसी क्या = प्रत्यक्ष बात के लिये किसी दूसरे प्रमाण की क्या आवश्यकता है ।