हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कँडुवा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ काँदो या सं॰ कण्डु] बालवाले अन्नों का एक रोग । इसमें बाल पर काली काली एक चिकनी वस्तु जम जाती है जिससे उसके दाने मारे जाते हैं । यह रोग गेहूँ, ज्वार बाजरे आदि की बालों में होता है । कजुआ । झीटी । क्रि॰ प्र॰—लगना । मारना ।