हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कँचेली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कल्चुक या देश॰] एक वृक्ष का नाम । विशेष—यह हजारा, शिमला और जौंसार में होता ह्वै । वृक्ष मियाना कद का होता है । लकड़ी सफेद रंग की और मजबूत होती है, मकान में लगती है तथा खेत के औजार बनाने के काम आती है । पत्तो चौपायों को खिलाए जाते हैं । बरसात में इसके बीज बोए जाते हैं ।