हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

कँचेरा संज्ञा पुं॰ [सं॰ काँच+एरा (प्रत्य॰)] [स्त्री॰ कँचेरिन] काँच का काम करनेवाला । एक जाति जो काँच बनाती है और उसका काम करती है । इस जाति के प्रायः मुसलमान होते हैं पर कहीं कहीं हिंदू भी मिलते हां ।