हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

औवल ^१ वि॰ [अ॰]

१. पहला । प्रथम ।

२. प्रधान । मुख्य ।

३. सर्वश्रेष्ठ । सर्वोत्तम । उ॰—सुना है मंजिले औवल की पहली रात भारी है—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ८४८ ।

औवल ^२ संज्ञा पुं॰ आरंभ । शुरू ।

औवल ^३ क्रि॰ वि॰ प्रथमतः । पहले ।