हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

औपन्यासिक ^१ वि॰ [सं॰]

१. उन्यास विषयक । उपन्यास संबंधी ।

२. उपन्यास में वर्णन करने योग्य ।

३. अद् भुत । विलक्षण ।

४. उपन्यास की बातों के समान ।

औपन्यासिक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] उपन्यास लिखनेवाला । उपन्यास लेखक । जैसे, शरत बाबू बंगला के प्रसिद्ध औपन्यासिक हैं । विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग बहुत हाल में बंगालियों की देखादेखी होने लगा है ।