औगी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनऔगी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]
१. रस्सी बटकर बनाया हुआ कोड़ा जो पीछे की ओर मोटा और आगे की ओर बहुत पतला होता है । इसे घोड़ों को चक्कर देते समय उनके पीछे जोर जोर से हवा में फटकारते हैं । जिसके शब्द से चौंक कर वे और तेजी से दौड़ते हैं ।
२. बैल हाँकने की छड़ी । पैना ।
३. कारचोबी के जूते के ऊपर का चमड़ा ।
औगी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अवगर्त] हाथी, शेर, भेड़िए आदि को फँसान का गड्ढ़ा जो घास फूस से ढंका रहता है ।