औकात
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनऔकात ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ वक्त का बहु व॰] समय । वक्त ।
औकात ^२ संज्ञा स्त्री॰ (एक व॰)
१. वक्त । समय । यौ॰—औकात बसरी = जीवननिर्वाह । मुहा॰—औकात जाया करना = समय नष्ट करना । औकात बसर करना = जीवन निर्वाह करना ।
२. हैसियत । बिसात । बिसारत । जैसे, —अपनी औकात देखकर खर्च करना चाहिए । उ॰—क्यों कर निभेगी हमसे मुलाकात आपकी । वल्लाह क्या जलील है औकात आपकी ।—शेर॰, भा॰ १, पृ॰ २६५ ।