हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

औंड़ पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ कुण्ड, प्रा॰ उंड=गड़्ढा] गड़्ढा खोदनेवाला । मिट्टी खोदनेवाला । मिट्टी उठानेवाला मजदूर । बेलदार । उ॰—चले जाहु ह्माँ कों करै हाथिन को ब्यौपार । नहिं जानत यहि पुर बसैं धोबी, औंड़, कुम्हार ।—बिहारी (शब्द॰) ।