हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ओसाना क्रि॰ स॰ [सं॰ आवर्षण प्रा॰ आवस्सन अथवा उस्सारण सं॰ उस्सारण प्रा॰ उसारण] द यें हुए गल्ले को हवा मे उड़ाना, जिससे दाना और भूसा अलग अलग हो जाय । बरसाना । डाली देना । मुहा॰—अपनो ओसाना=इतनी अधिक बातें करना कि दूसरे को बात करने का समय ही न मिले । बातों की झड़ी बाँधना । जैसे—तुम तो अपनी ही ओसाते हो, दूसरे की सुन्ते ही नहीं । किसी को ओसाना=किसी को खूब फटकारना ।