हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ओर्रा संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का बहुत लंबा बाँस जो आसाम और ब्रह्मा (बर्मा) में होता है । विशेष—वहाँ यह घर तथा छकड़े बनाने के काम में आता है । इससे छाते के डंडे भी बनते हैं । इसकी ऊँचाई १२० फुट तक की होती है और घेरा २५-३० इंच ।