हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ओढ़ाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ ओढ़ना] ढाँकना । कपड़े से आच्छादित करना । उ॰—(क) कामरी ओढ़ाय कोई साँवरों कुँवर मोंहिं बाँह गहि लायो छाँह बाँह की पुलिन ते ।—देव (शब्द॰) । (ख) नीरा चौंककर उठी और एक फटा सा कंबल उस बुड्ढे को ओढाने लगी ।—आँधी, पृ॰ १०७ ।